Layoff In Aviation: अमेरिका की एवियेशन इंडस्ट्री में भारी छंटनी की खबर आ रही है. अमेरिका के एवियेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी साऊथ वेस्ट एयरलाइंस ने अपने इतिहास की सबसे बडी छंटनी को अंजाम देते हुए 1750 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. इतने लोगों को सड़क पर कर देने के पीछे के कारण के बारे में कंपनी ने मैनेजमेंट में इफिशियेंसी लाने की सफाई दी है. साऊथ वेस्ट एयरलाइंस  के सीईओ बॉब जॉर्डन  ने छंटनी को अनचाहा कदम बताते हुए कहा कि लागत में कटौती के लिए यह फैसला लेना जरूरी था. साऊथ वेस्ट एयरलाइंस का लक्ष्य 2026 तक 300 मिलियन डॉलर की बचत करना है. इस साल यानी 2025 में ही कंपनी को 210 मिलियन डॉलर बचाने की उम्मीद है. छंटनी की प्रक्रिया दूसरी तिमाही के अंत तक पूरी कर ली जाएगी, जिसमें सीनियर लीडरशिप के पद भी शामिल होंगे.

53 साल में पहली बार छंटनी

साऊथ वेस्ट एयरलाइंस के सीईओ बॉब जॉर्डन ने स्टाफ को भेजे नोट में लिखा है कि यह फैसला हमारे 53 साल के इतिहास में पहली बार लिया गया है. हमें अपनी कंपनी को अधिक तेज, कुशल और मजबूत बनाना होगा. बदलाव आसान नहीं होते, लेकिन यह भविष्य के लिए जरूरी है. एयरलाइंस पर पर यह कदम उठाने का भारी दबाव इलियट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का था. कुछ महीने पहले ही इलियट इन्वेस्टमेंट ने साऊथवेस्ट के बोर्ड में पांच सीटें हासिल की थीं और सीईओ बॉब जॉर्डन को हटाने का दबाव बनाया था. हालांकि, जॉर्डन अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे, लेकिन उन्हें कॉस्ट कटिंग के लिए सख्त कदम उठाने पड़े.

पहले भी की गई थी कटौती की कोशिश

साऊथ वेस्ट एयरलाइंस में पहले भी नौकरियों में कटौती की कोशिश की गई थी. लेकिन बाद में उसे समय रहते टाल दिया गया था. बोइंग की छंटनी के समय भी साऊथ वेस्ट और दूसरी एयरलाइंस ने भी विभिन्न कारणों से नौकरियों को काटने की शुरुआत की थी. पिछले हफ्ते साउथवेस्ट एयरलाइंस ने कंपनी के प्रबंधन को मजबूती देने के लिए एवियेशन इंडस्ट्रीज के दिग्गज टॉम डॉक्सी को काम पर रखने के लिए अपने रिटायर्ड सीएफओ टैमी रामो को बदल दिया.

ये भी पढ़ें: 

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ के लिए शुरू किया रोडशो, निवेशकों को लुभाने की है कोशिश



Source link