IPL Opening Ceremony At Lucknow: आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान के अलावा अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और दिशा पटानी जैसे मशहूर चेहरों ने अपना जलवा बिखेरा. वहीं, अब आईपीएल की महफिल में चार चांद लगाने के लिए सिंगर मिका सिंह तैयार हैं. दरअसल, लखनऊ के अटल बिहारी ईकाना स्टेडियम में मिका सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे. आईपीएल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि मशहूर सिंगर मिका सिंह लखनऊ के अटल बिहारी ईकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को अपना जलवा बिखरेंगे.

नीति मोहन और सिद्धार्थ महादेवन के परफॉरमेंस पर झूमे फैंस

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जांयंट्स मैच से पहले बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नीति मोहन अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने अपनी सिगिंग से समां बांध दिया. इसके अलावा सिद्धार्थ महादेवन के परफॉरमेंस पर फैंस झूम उठे.



 

लखनऊ सुपर जायंट्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार

बताते चलें कि लखनऊ के अटल बिहारी ईकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने सीजन का आगाज किया, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे. आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर 66 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली.

ये भी पढ़ें-

RR vs KKR: कोलकाता के खिलाफ भी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में रहेंगे सैमसन, प्लेइंग इलेवन रियान के लिए बनेगी सिरदर्द?





Source link