Shahid Afridi Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी. भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश का माहौल था. भारत ने कश्मीर घाटी में हुए इस हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया. लेकिन उस वक्त दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच भी सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी. पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे.

शाहिद अफरीदी का वायरल वीडियो

शाहिद अफरीदी, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखला गए थे. इसके बाद अफरीदी ने बेबुनियाद बातें की थी. अफरीदी का वो वीडियो फिर एक बार वायरल हो रहा है. शाहिद अफरीदी नेसबूत मांगते हुए कहा था कि ‘हमें एक सबूत दिखा दो कि हमने किसी नागरिक को मारा हो. अफरीदी ने फिर आगे कहा कि लड़ो फिर हमारी फौज के साथ तो पता चले कि तुम लोग कितने तगड़े हो’.

भारत में कश्मीर घाटी में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसमें निर्दोष 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों का बड़ा नुकसान हुआ.


क्यों चर्चा में आ गए अफरीदी?

शाहिद अफरीदी फिर एक बार चर्चा में इसलिए आ गए हैं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में मैच होना था. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से ही मदद कर दिया. शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह समेत सभी खिलाड़ियों ने एक साथ पाकिस्तान के साथ किसी भी रिश्ते का विरोध किया.

यह भी पढ़ें

BAN vs PAK: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कोच को लगी मिर्ची, पिच को बताया खराब, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने की बोलती बंद





Source link