India vs England 1st T20: टीम इंडिया आज इस साल का अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत 7 बजे से होगी. इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच हॉटस्टार पर आएगा. 

ईडन गार्डन्स पर कभी नहीं हारा इंग्लैंड 

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 13 बार भारत ने बाजी मारी है. वहीं 11 बार इंग्लैंड की जीत हुई है. हालांकि, ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत अब तक इंग्लैंड को नहीं हरा सका है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं, और दोनों ही बार इंग्लैंड को जीत मिली है. 

पिच रिपोर्ट 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है, लेकिन यहां कई बार बड़े स्कोर भी बनते देखे गए हैं. पिच को देखते हुए टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान पहले ही कर दिया है. अंग्रेज चार तेज गेंदबाज और एक मुख्य स्पिनर के साथ उतर रहे हैं. 

मैच प्रिडिक्शन

भारत और इंग्लैंड के पहले टी20 के लिए हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि मुकाबला बराबरी पर है. टॉस इस मैच में बहुत बड़ा रोल प्ले करेगा. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत की उम्मीद ज्यादा है. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.



Source link