SA20 2025 Qualifier 1 Paarl Royals vs MI Cape Town: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 2025 का पहला क्वालीफायर 04 फरवरी को गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. यह मैच पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच खेला जाना है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 9 बजे शुरू होगा. आपको बता दें कि ये दोनों टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की हैं. एसए20 के फैंस इस पहले क्वालीफायर मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जीतने पर मिलेगा सीधे फाइनल का टिकट
एमआई केप टाउन ने एसए20 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और वो पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. उसने अपने दस में से सात मैच जीते और शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया. वहीं, पार्ल रॉयल्स ने भी एसए20 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और सात जीत के साथ वो पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं. जिसमें एमआई केप टाउन का पलड़ा भारी रहा है. एमआई केप टाउन ने 4 मैच जीते हैं, जबकि पार्ल रॉयल्स ने दो मैच जीते हैं. दोनों टीमें पहला क्वालीफायर जीतकर फाइनल में सीधे जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी.

ऐतिहासिक होगा पहला क्वालीफायर
पहला क्वालीफायर पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के लिए बेहद खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों टीमों में से किसी ने भी आज तक फाइनल मैच नहीं खेला है. पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. पार्ल रॉयल्स ने एसए20 2023 का सेमीफाइनल मैच और एसए20 2024 में क्वालीफायर मैच खेला था. लेकिन एमआई केप टाउन एसए20 2023 और 2024 में छठे नंबर पर रही थी.

कहां देखें पहला क्वालीफायर
एसए20 2025 का पहला क्वालीफायर मैच 4 फरवरी को रात 9 बजे से शुरू होगा. यह मैच गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाना है.

यह भी पढ़ें:

Suryakumar Yadav: घटिया फॉर्म के लिए भारतीय कप्तान निशाने पर, पूर्व क्रिकेटर ने खूब लताड़ा; बोले – हर बार यही हाल…



Source link