आईपीएल 2025 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों ने 28 बार एक-दूसरे का सामना किया है. इस दौरान केकेआर का पलड़ा भारी रहा है.

दोनों टीमों के बीच हुए 28 मुकाबलों में से केकेआर ने 19 मैचों में बाजी मारी है. वहीं हैदराबाद सिर्फ 9 मुकाबले जीत पाई है. आखिरी बार दोनों टीमें पिछले साल के फाइनल में मिली थी. जहां पर केकेआर ने मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था.

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैच की बात करें तो, यहां भी केकेआर का पलड़ा भारी है. केकेआर ने पिछले पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.

वहीं ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से केकेआर ने सात मैच जीते हैं. जबकि हैदराबाद को सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है. आखिरी बार जब इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. तब केकेआर ने हैदराबाद को चार रनों से हरा दिया था.

केकेआर ने इस सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से वह सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. वहीं दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जिस वजह से वह प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर हैं.

हैदराबाद ने भी अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जहां उन्हें दो में हार और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. लेकिन बेहतर रन रेट के साथ वो केकेआर से दो स्थान ऊपर 8वें पायदान पर हैं.
Published at : 03 Apr 2025 02:23 PM (IST)