ICC Champions Trophy 2025: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में की थी. इस टूर्नामेंट का आखिरी बार आयोजन 2017 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब आठ साल के बाद आईसीसी इस टूर्नामेंट की वापसी करवाने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. अब चैंपियंस ट्रॉफी को हाइप करने के लिए ICC ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कुछ पुराने क्लिप्स के साथ ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं.
कुल 8 टीम, पंद्रह मैच और सिर्फ एक चैंपियन
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने के बाद कुल 19 दिन तक चलेगा और खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को खेली जाएगी. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच 15 मैच खेले जाएंगे. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारतीय टीम के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करती है तो 10 मैच पाकिस्तान और पांच मैच दुबई में खेले जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप बी में रखा गया है. अपने-अपने ग्रुप के टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, लेकिन अंत में सिर्फ एक ही टीम चैंपियन बन पाएगी. ICC द्वारा जारी किए गए टीजर में शाहीन अफरीदी और हार्दिक पांड्या का जबरदस्त लुक देखने को मिला. हार्दिक ने कहा, “ये चैंपियनों का खेल है, यहां सबकुछ दांव पर लगा होगा.”
यह भी पढ़ें: