आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बहुत सारे डेटा को एक साथ देख सकता है और उसका एनालिसिस कर सकता है. दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश गोयल बताते हैं कि AI किसी मरीज की मेडिकल हिस्ट्री, परिवार में पहले हुईं बीमारियों और जांच रिपोर्ट्स जैसे ब्लड टेस्ट, ECG और स्कैन को ध्यान में रखकर यह बता सकता है कि उस व्यक्ति को हार्ट अटैक होने की कितनी आशंका है. इस तकनीक की मदद से यह भी बताया जा सकता है कि मरीज की जान को कितना खतरा है.

डॉ. गोयल के मुताबिक, AI की खासियत यह है कि यह इंसान से ज्यादा तेजी और सटीकता से काम करता है. एक अनुभवी डॉक्टर को जो चीजें समझने में समय लग सकता है, AI उसे चंद सेकेंड्स में बता देता है. यह तकनीक न सिर्फ मरीज की बीमारी का जल्दी पता लगाती है, बल्कि डॉक्टरों को सही समय पर सही फैसला लेने में भी मदद करती है. अब कई बड़े हॉस्पिटल और मेडिकल इंस्टिट्यूट AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.

AI का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बीमारी के लक्षणों को पहले ही पकड़ लेता है. इससे डॉक्टरों को पहले से पता चल जाता है कि मरीज को क्या खतरा हो सकता है. डॉ. गोयल कहते हैं, ‘अगर हमें पहले से पता चल जाए कि मरीज को हार्ट अटैक का खतरा है तो हम समय रहते उसका इलाज शुरू कर सकते हैं. इससे न सिर्फ मरीज की जान बचाई जा सकती है, बल्कि उसकी सेहत को और बेहतर बनाया जा सकता है.’

उन्होंने बताया कि अगर AI किसी मरीज के डेटा को देखकर बता दे कि अगले कुछ साल में उसे हार्ट अटैक का खतरा है तो डॉक्टर उस मरीज को दवाइयां, लाइफस्टाइल में बदलाव या जरूरी ट्रीटमेंट शुरू करने की सलाह दे सकते हैं. इससे मरीज को न सिर्फ बीमारी से बचाया जा सकता है, बल्कि उसकी जिंदगी की क्वालिटी भी बेहतर हो सकती है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI भविष्य में दिल की बीमारियों से होने वाली मौतों को कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. आजकल हार्ट अटैक दुनिया भर में मौत का बड़ा कारण है, लेकिन AI की मदद से अगर हमें पहले से पता चल जाए कि खतरा क्या है तो इसे रोकना आसान हो जाएगा. यह तकनीक न सिर्फ मरीजों के लिए फायदेमंद है, बल्कि डॉक्टरों और हॉस्पिटल्स के लिए भी गेम-चेंजर साबित हो रही है.

डॉ. गोयल कहते हैं कि AI का इस्तेमाल अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन आने वाले समय में यह और भी स्मार्ट और सटीक होगा. इससे न सिर्फ हार्ट अटैक, बल्कि दूसरी कई गंभीर बीमारियों को भी पहले से पकड़ा जा सकेगा.
Published at : 01 Aug 2025 06:59 AM (IST)