England-Afghanistan CT 2025 Match Controversy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद काफी गरमाया हुआ था. क्योंकि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होने वाला था और भारत हाइब्रिड मॉडल की मांग कर रहा था. बाद में आईसीसी ने भारत की मांग मानकर इस मुद्दे को सुलझाने में सफलता पाई थी. लेकिन अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बार इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के बायकॉट की मांग उठने लगी है. यह मांग ब्रिटेन के 160 से ज्यादा सांसदों ने उठाई है.

इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के बायकॉट की बात क्यों उठी?
160 से ज्यादा ब्रिटिश सांसदों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम से अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का बायकॉट करने की मांग की है. इंग्लैंड को 26 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज का मैच खेलना है. इस पर ब्रिटिश सांसदों ने सोमवार को एक पत्र जारी कर इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों से अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

पत्र में आगे कहा गया, “हम ईसीबी से 26 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपकमिंग मैच का बायकॉट करने पर भी विचार करने का आग्रह करते हैं ताकि एक साफ संदेश भेजा जा सके कि इस तरह के घोर अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रखी अपनी बात
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम हमेशा महिला क्रिकेट के विकास का समर्थन करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ईसीबी इस मामले में सभी देशों के साथ मिलकर काम करने का समर्थन करेगा, क्योंकि अकेले-अकेले कदम उठाने से ज्यादा असर पूरे आईसीसी के साथ मिलकर काम करने से होगा.

गोल्ड ने आगे कहा, “आईसीसी के स्तर पर अभी इस मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बनी है, लेकिन ईसीबी ऐसे कदम उठाने की कोशिश करता रहेगा. अगर सभी सदस्य देश मिलकर कोई फैसला लें, तो यह अकेले किसी एक सदस्य देश के कदम से ज्यादा असरदार होगा.”

यह भी पढ़ें:
BGT 2024-25 Audience Attendance: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बना बड़ा रिकॉर्ड, भूटान की आबादी से ज्यादा दर्शक रहे स्टेडियम में मौजूद



Source link