Rohit Sharma Records: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा के पास वनडे फॉर्मेट में 11,000 रन पूरे का मौका होगा. अगर रोहित शर्मा अपनी अगली 19 वनडे पारियों में महज 134 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा यह आंकड़ा छू सकते हैं.

इस फेहरिस्त में टॉप-5 बल्लेबाज कौन-कौन हैं?

वहीं, वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 222 मैचों में यह आंकड़ा छुआ. वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 276 मैचों में यह कारनामा किया था. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 286 मैचों में 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 288 वनडे मैचों में यह कारनामा किया. साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस ने 293 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था.

ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 92.44 की स्ट्राइक रेट और 49.17 की एवरेज से 10,886 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 31 शतक के अलावा 57 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा रिकॉर्ड 3 बार दोहरा शतक बनाना का कारनामा किया है. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. साथ ही यह वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर है. अब तक रोहित शर्मा के अलावा वनडे फॉर्मेट में किसी अन्य बल्लेबाज ने 2 बार दोहरा शतक बनाने का कारनामा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बदतर हुए पाकिस्तान के हालात, अब आर्मी और रेंजर्स के भरोसे टूर्नामेंट!

कितने महीने बाद वनडे मैच खेलेंगे विराट और रोहित? आखिरी मुकाबले में कैसा रहा था प्रदर्शन; जानें सबकुछ



Source link