वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 की अंक तालिका में श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, टीम के 16 अंक हैं. लेकिन 22 अंकों के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर है. टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में हारने के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गई है. जानिए डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अंकों को किस आधार पर दिया जाता है, ज्यादा अंक होने के बावजूद कोई टीम पीछे कैसे हो सकती है. जानिए रैंकिंग का फैसला कैसे होता है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 चक्र में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टॉप पर है, पैट कमिंस एंड टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया. ऑस्ट्रेलिया के 36 अंक हैं, उनका जीत प्रतिशत 100 है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम है, टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट में से एक जीता है और 1 ड्रा खेला है. श्रीलंका के 16 अंक हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप 2025-27 में भारत चौथे नंबर पर
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ की है. 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 2 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 1 भारत ने. इंग्लैंड के 22 अंक हैं, लेकिन फिर भी वह 16 अंकों वाली श्रीलंका से पीछे हैं. इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है.
टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी में अभी चौथे नंबर पर है, शुभमन गिल एंड टीम के 12 अंक हैं. जानिए टीम को जीतने पर, हारने पर या ड्रा होने पर कितने अंक मिलते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंकों की गणना कैसे की जाती है?
- जीतने वाली टीम को – 12 अंक
- टाई होने पर – 6 अंक
- ड्रा होने पर – 4 अंक
- हारने पर – कोई अंक नहीं
WTC में टीमों की रैंकिंग कैसे तय होती है?
पॉइंट्स के आधार पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की रैंकिंग का फैसला नहीं होता है. बता दें कि इस अंक तालिका में टीमों की रैंकिंग जीत की परसेंटेज के आधार पर तय होती है. श्रीलंका की जीत परसेंटेज (66.67) इंग्लैंड (61.11) से ज्यादा है.
- ऑस्ट्रेलिया: 100.00
- श्रीलंका: 66.67
- इंग्लैंड: 61.11
- इंडिया: 33.33
- बांग्लादेश: 16.67
- वेस्टइंडीज: 0.00
डब्ल्यूटीसी 2025-2027 चक्र में सभी मैच खत्म होने के बाद जो टीमें टॉप 2 पर रहेंगी, उनके बीच फाइनल खेला जाएगा. पिछले चक्र की विजेता साउथ अफ्रीका है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने और पहला संस्करण न्यूजीलैंड ने जीता था.