England Squad ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च महीने में होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 16 सदस्यीय वनडे टीम की घोषणा की है. यही टीम आगामी भारतीय दौरे पर वनडे सीरीज खेलेगी और यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलेगी. टीम की कप्तानी जोस बटलर को सौंपी गई है. इस बीच इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को 50-ओवर टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है.
जो रूट करीब एक साल बाद वनडे टीम में वापस आ रहे होंगे, जो आखिरी बार 2023 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में 50-ओवर मैच खेलते दिखे थे. बेन स्टोक्स की बात करें तो हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इसी कारण स्टोक्स का ना तो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एट्किंसन, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमि ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.