Most Sixes In T20 Inning By Indian Batsman: भारतीय टीम ने पांचवें टी20 मुकाबले में अंग्रेजों को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस तरह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बना डाले. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में रिकॉर्ड 7 चौके और 13 छक्के लगाए. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर पहुंच गए. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फेहरिस्त में अभिषेक शर्मा के अलावा टॉप-5 बल्लेबाज कौन-कौन हैं?
अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा से पहले रोहित शर्मा के नाम था. रोहित शर्मा ने तकरीबन 8 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली थी. साथ ही उन्होंने महज 35 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया था. यह किसी भारतीय बल्लेबाज का टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक है. बहरहाल, इस फेहरिस्त में अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने 10 छ्क्कों और 7 चौकों की मदद से 107 रन बनाए थे.
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव किस नंबर पर हैं?
वहीं, इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर तिलक वर्मा हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 120 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के लगाए थे. बहरहाल, इस फेहरिस्त में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुनार यादव पांचवे नंबर पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर 112 रन नॉटआउट बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 9 छक्कों के अलावा 7 चौके लगाए थे.
ये भी पढ़ें-