LTIMindtree New CEO: भारतीय कंपनियों की कॉरपोरेट लीडरशिप में यह बदलाव का दौर है. हाल के दिनों में कई कंपनियों के सीईओ, एमडी या चेयरमैन बदले हैं. भारत की मल्टी नेशनल आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री की कमान भी नए सीईओ संभालने जा रहे हैं. वेणु लंबू पांच साल के लिए इस कंपनी के नए सीईओ बनाए गए हैं.
वे 2030 तक इस पद पर बनेंगे रहेंगे. पिछले साल सवा चार अरब डॉलर की कमाई करने वाली इस कंपनी के प्रेसिडेंट के तौर पर वेणु लंबू 2020 में भी जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. उसके बाद जनवरी 2023 में वे नीदरलैंड की कंपनी रैंडस्टैंड डिजिटल के सीईओ बनकर कंपनी से चले गए. वेणु लंबू देवाशीष चटर्जी को रिप्लेस करेंगे, जो कंपनी की स्थापना से अभी तक कंपनी को लीड कर रहे थे.
2030 तक संभालेंगे कमान
एलटीआई माइंडट्री देश की छठीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि जनवरी 2030 तक के लिए लंबू को सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है. हालांकि, लंबू के सीईओ का चार्ज लेने की ऑफिशियल तारीख के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है. लंबू कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल होंगे, हालांकि उनका ठिकाना लंदन से बाहर होगा. ग्लोबल मार्केट लीड सुधीर चतुर्वेदी के कंपनी छोड़ने के बाद लंबू की कंपनी में वापसी संभव हो पाई है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, लंबू के सीईओ बनने के बाद कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नचिकेत देशपांडे सीईओ बनने की रेस से बाहर हो गए हैं.
लार्सन एंड टूब्रो की सब्सिडियरी है एलटीआई माइंडट्री
एलटीआई माइंडट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की आईटी इंडस्ट्री सब्सिडियरी है. 2019 में माइंडट्री को खरीदने के बाद लार्सन एंड टूब्रो ने अपनी आईटी विंग एलएंडटी इंफोटेक को माइंडट्री में मर्ज कर दिया था. इसके बाद नई कंपनी को एलटीआईमाइंडट्री का नाम दिया गया. मिंट की ओर से एलटीआईमाइंडट्री को ईमेल से भेजे गए सवालों के जवाब अभी तक नहीं दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
PM Gati Shakti: देश का कायापलट कर देंगी ये 434 परियोजनाएं, विकसित भारत के सपनों को देंगी नई उड़ान, जानिए क्या होने वाला है