Zerodha: स्टॉक ब्रोकर और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जेरोधा को-फाउंडर और अरबपति सीईओ नितिन कामथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसके जरिए उन्होंने कहा कि 1.6 करोड़ से अधिक भारतीय Zerodha पर ट्रेडिंग और इंवेस्ट करते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स की 6 लाख करोड़ की संपत्ति सुरक्षित है. नितिन का कहना है कि जेरोधा ने यह मुकाम विज्ञापन पर एक रुपया भी खर्च किए बिना हासिल किया. 

भारत में कमाई मुश्किल: नितिन

कंपनी के सीईओ ने कहा, ”भारत में कमाई करना मुश्किल है, अगर हमने भी विज्ञापन दिए होते तो हमारा ज्यादातर प्रॉफिट Google और Meta को जाता.” Zerodha के ज्यादातर कस्टमर रेफरल के जरिए आते हैं. ET को दिए एक इंटरव्यू में नितिन कामथ ने कहा, ”आप विज्ञापन देखकर स्टॉक में इंवेस्ट नहीं करते. आप ऐसा अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की बातों से प्रभावित होकर करते हैं. जेरोधा में हर महीने दो से चार लाख नए अकाउंट्स जुड़ रहे हैं. लोग एक-दूसरे से जानने या सुनने के बाद ही जेरोधा से जुड़ रहे हैं.” 

‘एडवरटाइजिंग कोकीन की तरह’

नितिन आगे कहते हैं, ”एडवरटाइजिंग कोकीन की तरह है. अगर एक बार किसी बिजनेस को इसकी आदत पड़ जाती है, तो वह इसी पर डिपेंड होकर रह जाता है.” हाल ही में नितिन ने सोशल मीडिया पर एक स्कैम का खुलासा करते हुए यूजर्स को सावधान रहने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि आजकल कई स्कैमर्स इमरजेंसी कॉल करने के बहाने आपसे आपका फोन मांगते हैं और जैसे ही आप उन्हें अपना फोन सौंप देते हैं, तो उनके बिछाए जाल में फंस जाते हैं. 

ये आपसे एक बार फोन लेकर इसके साथ कई तरीके से छेड़छाड़ कर बैंक अकाउंट से लेकर आपकी कई पर्सनल डिटेल निकाल लेते हैं और आप धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी को जरूरत पड़ने पर अपना फोन देते भी हैं, तो उसे फोन स्पीकर पर रखकर बात करने के लिए कहें. 

ये भी पढ़ें:

Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, जल्द 6 नए IPO की होगी लॉन्चिंग; सेबी ने दिखाई हरी झंडी





Source link