न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम ब्रूस अब अपने क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को अलविदा कहकर स्कॉटलैंड के लिए खेलने का फैसला किया है. वह इस महीने के अंत में कनाडा में होने वाली क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 सीरीज में स्कॉटलैंड की ओर से डेब्यू करेंगे. यह सीरीज 27 अगस्त से शुरू होगी.

स्कॉटलैंड से पारिवारिक जुड़ाव

टॉम ब्रूस के पिता का जन्म स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में हुआ था. जिससे उन्हें स्कॉटलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिला है. ब्रूस ने 2016 में स्कॉटलैंड डेवलपमेंट टीम के लिए भी खेला था, जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम ओर रुख किया.

न्यूजीलैंड में करियर

टॉम ब्रूस 2014 से सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 2017 से 2020 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122.36 का रहा. इन मैचों में उन्होंने दो शानदार अर्धशतक भी बनाए थे. ब्रूस 2015-16 सुपर स्मैश टूर्नामेंट के दौरान सुर्खियों में आए थे, जहां उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए की 223 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.25 का था. उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था.

स्कॉटलैंड टीम से जुड़ने पर प्रतिक्रिया

ब्रूस ने कहा, “मेरे परिवार का स्कॉटलैंड से बहुत पुराना इतिहास जुड़ा हुआ है और मुझे गर्व है कि मैं स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व कर सकूंगा. पांच साल पहले मुझे न्यूजीलैंड के लिए खेलने का मौका मिला था जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है, अब मैं विश्व स्तर पर स्कॉटलैंड की टीम की तरफ से खेलते हुए उसे सफलता दिलाने में अपना योगदान करना चाहता हूं. यह टीम लगातार बेहतर हो रही है और मैं उनके साथ फिर से जुड़कर उत्साहित हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “2016 में जब मैं स्कॉटलैंड डेवलपमेंट सेटअप का हिस्सा था, तो वह मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था. मैंने स्कॉटलैंड के कई खिलाड़ियों के साथ में खेला है और उनके खिलाफ भी खेलने का मौका मिला है. मैने इस टीम के विकास को देखा है. अब उनके साथ फिर से खेलना खुशी की बात है.”

वर्ल्ड कप लीग-2 की तैयारियां

स्कॉटलैंड की टीम 29 अगस्त से 6 सितंबर तक कनाडा के ओंटारियो में कनाडा और नामीबिया के खिलाफ चार मैच खेलेगी. ये मैच टोरंटो के पास किंग सिटी में मेपल लीफ क्रिकेट क्लब में खेले जाएंगे. ऐसे में टॉम ब्रूस की मौजूदगी स्कॉटलैंड की टीम के लिए मजबूती साबित होगी.

 



Source link