Varun Dhawan insight on Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी के दौरान जबरदस्त सफलता हासिल की. उन्होंने भारत को 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई. हालांकि, उनके लिए यह राह हमेशा आसान नहीं रही. जब 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भारत को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा, तो वह कोहली के लिए बेहद मुश्किल समय था.
हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कोहली की मानसिकता पर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जो उन्हें कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सुनाया था. धवन ने “द रणवीर शो” पर बताया, “अनुष्का ने मुझे एक घटना के बारे में बताया. इंग्लैंड में भारत के टेस्ट मैच हारने के बाद वह स्टेडियम में मौजूद नहीं थी. जब वह होटल लौटी, तो उसने विराट को कहीं नहीं देखा. वह कमरे में पहुंची और देखा कि विराट बेहद दुखी था. वह सचमुच रो रहा था और हार की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले रहा था. वह कह रहा था, ‘मैं असफल रहा.”
Guess he’s talking about the Edgbaston test 2018. Or maybe from 2021 Eng tour. pic.twitter.com/8SwzOH7PIT
— iᴍ_Aʀʏᴀɴ18 (@crickohli18) December 19, 2024
2018 के बाद से कोहली के बल्ले से उतने रन नहीं निकले हैं, जितनी उम्मीद थी. 2024 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 17 पारियों में सिर्फ 376 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका औसत भी सिर्फ 25 का रहा है.
गौरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड 2018 टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया उस सीरीज में हार गई थी, लेकिन कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने पांच मैचों की उस सीरीज में 593 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे.
विराट कोहली के पास अब 2024 में खुद को साबित करने का शायद आखिरी मौका है. भारतीय टीम 26 दिसंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबर है और यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए अहम साबित होगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?