IND vs ENG 4th Test Series: लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की हार झेलने के बाद भारतीय टीम के लिए एक और चिंता की बात है और वो है टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की तेज बाउंसर पंत की उंगली पर जा लगी, जिससे वो पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे. अब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस को लेकर असमंजस बना हुआ है.

बल्लेबाजी करेंगे पंत, विकेटकीपिंग पर सस्पेंस

टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने गुरुवार को पंत की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने साफ किया कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नेट्स में बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.

टेन डोशेट ने कहा, “ऋषभ ने लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में दर्द के साथ दोनों पारियों में बल्लेबाजी की थी. अब उनकी उंगली की चोट पहले से बेहतर है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो मैनचेस्टर में उपलब्ध रहेंगे. बल्लेबाज के रूप में उनका खेलना लगभग तय है, लेकिन कीपिंग को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा.”

लॉर्ड्स जैसा हाल नहीं दोहराना चाहती टीम

लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी, जिससे भारत की प्लेइंग XI का संतुलन गड़बड़ा गया था. टीम प्रबंधन अब ऐसे हालात दोबारा नहीं चाहता है. इसी वजह से पंत की विकेटकीपिंग को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा.

टेन डोशेट ने कहा, “कीपिंग उनकी रिकवरी का आखिरी पड़ाव है. हम नहीं चाहते कि बीच मैच में टीम को दोबारा कीपर बदलना पड़े. इसलिए हम सावधानी से काम ले रहे हैं.”

टीम मैनेजमेंट नहीं लेना चाहता कोई रिस्क

सूत्रों के मुताबिक, ऋषभ पंत ने गुरुवार को अपनी चोट के चलते कोई ट्रेनिंग भी नहीं की और उंगली को आराम देना बेहतर समझा. इसका मकसद मैनचेस्टर टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट होना है. अगर वो फिट होते हैं, तो मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे और दोनों भूमिकाएं निभा सकते हैं. भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में पंत की मौजूदगी टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, चाहे वो बल्ले से रन बनाने की बात हो या स्टंप के पीछे कमाल दिखाने की.

अब नजरें होंगी टीम चयन पर

मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग XI में पंत का नाम तो लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन क्या वो विकेटकीपिंग भी करेंगे, या फिर टीम किसी और विकल्प के साथ उतरेगी. इसका फैसला अंतिम फिटनेस टेस्ट के बाद ही लिया जाएगा.



Source link