India vs Australia 1st Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के पहले दिन पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया. पंत ने अपनी पारी के दौरान छक्का भी लगाया. उन्होंने पर्थ टेस्ट में अपना यूनिक स्टाइल दिखाया. पंत ने आईपीएल वाले स्टाइल में छक्का लगाया. इसकी सोशल मीडिया पर भी चर्चा है.
ऋषभ पंत भारत के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया. पंत ने इस पारी के दौरान शानदार छक्का जड़ दिया. उनके छक्के की सोशल मीडिया पर फैंस ने भी तारीफ की. पंत के दिलचस्प अंदाज की तस्वीरें लखनऊ सुपर जायंट्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी शेयर की.
भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 150 रन बनाए. इस दौरान पंत के साथ-साथ नीतीश रेड्डी ने भी अहम पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्का लगाया. रेड्डी ने 41 रन बनाए. केएल राहुल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होने पर काफी बवाल मचा. राहुल को मिचेल स्टार्क की गेंद पर कॉट बिहाइंड (कैच आउट) करार दिया गया था.
बता दें कि भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर पहली पारी के लिए मैदान पर उतरी. उसकी भी शुरुआत बहुत खराब हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए.
114-6 in 🇦🇺?
No problem. Paddle the Aussie skipper for a six because you’re a chill guy pic.twitter.com/kV7KoZNKGb
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 22, 2024
Rishabh Pant is a reminder that cricket is not just a game of runs and wickets
it’s a game of guts, heart, and flair.#RishabhPant #AUSvIND
pic.twitter.com/zq4UE84jRk
— SACHIN@GOAT (@sachinyuvifan) November 22, 2024
𝙅𝙪𝙨𝙩 𝙍𝙋 𝙏𝙝𝙞𝙣𝙜𝙨! 😎
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/WshN5VmxUt
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
यह भी पढ़ें : दीपक हुड्डा समेत इन खिलाड़ियों पर लगेगा बैन? BCCI ने ऑक्शन से पहले बढ़ाई टेंशन