IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका स्कैन कराया जा रहा है. इस चोट ने भारतीय टीम की रणनीति पर असर डाला है और अब ये बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है की क्या ऋषभ पंत की जगह कोई और बल्लेबाज उनकी जगह ले सकता है?
कैसे लगी ऋषभ पंत को चोट?
भारतीय पारी के 68वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की चौथी गेंद पर पंत रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से मिस हो गई और सीधे उनके दाहिने पैर पर जाकर लगी. गेंद इतनी तेज थी कि पंत वहीं बैठ गए और दर्द से कराहते नजर आए. तुरंत फिजियो मैदान पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और कुछ ही देर बाद पंत को एम्बुलेंस में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत के पैर में सूजन और खून बहने की शिकायत थी और वह पैर पर भार भी नहीं दे पा रहे थे.
ऋषभ पंत का स्कैन किया जा चुका है, लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. स्कैन रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि वह आगे इस टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं. अगर स्कैन में सबकुछ सही रहता है, तो पंत दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, क्योंकि वह रिटायर्ड हर्ट हुए हैं.
रिटायर्ड हर्ट vs रिटायर्ड आउट, फर्क क्या है?
रिटायर्ड हर्ट- यदि कोई बल्लेबाज चोटिल होकर मैदान छोड़ता है, तो वह बाद में दोबारा बल्लेबाजी के लिए लौट सकता है.
रिटायर्ड आउट- अगर कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट घोषित किया जाता है, तो वह दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकता है.
ऋषभ पंत का मामला रिटायर्ड हर्ट का है, इसलिए वह फिट होने पर फिर से मैदान में लौट सकते हैं.
क्या कहते हैं नियम?
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, बल्लेबाजी रिप्लेसमेंट तभी मिलता है जब खिलाड़ी को कन्कशन (सिर में चोट) लगी हो. यदि किसी खिलाड़ी को सिर पर चोट लगे और वह उलझन, चक्कर या धुंधला दिखाई देने की शिकायत करे, तब उसे कन्कशन सब्स्टीट्यूट दिया जा सकता है. उस स्थिति में समान भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाता है. ऋषभ पंत को सिर में नहीं, पैर में चोट लगी है, इसलिए भारत को न तो उनका बैटिंग सब्स्टीट्यूट मिलेगा, न ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट.
क्या ध्रुव जुरेल कर सकते हैं विकेटकीपिंग?
हां, यदि पंत फिट नहीं हो पाते हैं, तो ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतारा जा सकता है. वह इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट में भी हुए थे चोटिल
ऋषभ पंत की यह चोट पहली बार नहीं है. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी वह विकेटकीपिंग के दौरान उंगली में चोट खा चुके हैं. उस चोट से उबरकर उन्होंने मैनचेस्टर में वापसी की थी, लेकिन अब फिर एक नई चोट ने चिंता बढ़ा दी है.
पहले दिन के खेल में टीम इंडिया की स्थिति
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और दिन का अंत 4 विकेट पर 264 रन के स्कोर पर किया.
केएल राहुल- 46 रन
यशस्वी जायसवाल- 58 रन
साई सुदर्शन- 61 रन
शुभमन गिल- 12 रन
ऋषभ पंत- 37 रन (रिटायर्ड हर्ट)
रवींद्र जडेजा- 19 रन नाबाद
शार्दुल ठाकुर- 19 रन नाबाद
यशस्वी और राहुल ने 94 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जबकि साई सुदर्शन ने नंबर-3 पर शानदार वापसी की है.
फिलहाल टीम इंडिया की मेडिकल टीम पंत की स्कैन रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. अगर रिपोर्ट में कोई फ्रैक्चर या मसल डैमेज सामने आता है, तो पंत को सीरीज से बाहर भी किया जा सकता है. यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा, खासकर जब भारत सीरीज में बढ़त बनाने के लिए खेल रहा है.