विराट कोहली अवनीत कौर को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. दरअसल ये मीम्स IPL 2025 में आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली की सफाई देने के बाद वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले लोगों ने नोटिस किया कि कोहली ने अवनीत कौर के फैन पेज द्वारा शेयर की गई एक्ट्रेस की फोटो को लाइक किया है. इसके बाद उनकी ट्रोलिंग होने लगी. 

ये मामला इतना बड़ा हो गया कि विराट कोहली को खुद इसको लेकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से बताया कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था. उन्होंने लिखा, ”मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी फीड साफ करते समय गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया गया है. ऐसा लगता है कि ये एल्गोरिदम की वजह से  हुआ है. इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की बातें न बनाई जाएं. मेरी बात समझने के लिए धन्यवाद.”

फैंस को नहीं पच रही एल्गोरिदम वाली बात

विराट कोहली की सफाई के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल होने लगे, फैंस उनके एल्गोरिदम वाली बात को पचा नहीं पा रहे हैं और इसको लेकर ही मीम शेयर कर रहे हैं.

विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप

शनिवार को सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने 33 गेंदों में 5 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद उन्होंने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम की. कोहली ने 11 मैचों में 63.12 की एवरेज से 505 रन बनाए हैं.

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 16 अंक हो गए हैं, हालांकि उसने अभी आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन उसका टॉप 4 में जाना लगभग तय माना जा सकता है.





Source link