टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर संजू सैमसन ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. केरल के इस 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के शो कुट्टी स्टोरीज में खुलासा किया कि उनका सपना इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का है.

एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए

सैमसन ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए थे. उन्होंने कहा कि अगर रिटायरमेंट से पहले उन्हें कोई एक क्रिकेट का सपना पूरा करना हो, तो वह यही होगा कि एक ओवर की सभी 6 गेंदों को सीमा रेखा के पार भेज सकें. 

सैमसन का करियर रिकॉर्ड

जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से सैमसन अभी तक 42 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. 2024 में वह एक कैलेंडर वर्ष में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 16 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं.

युवराज और अन्य दिग्गज कर चुके हैं यह कमाल

टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का इतिहास सबसे पहले युवराज सिंह ने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ रचा था. इसके बाद वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड (2021, श्रीलंका के खिलाफ), नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (2024, कतर के खिलाफ) और बुल्गारिया के मनन बशीर (2025, जिब्राल्टर के खिलाफ) ने भी यह उपलब्धि हासिल की है.
वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा भी यह कारनामा कर चुके हैं.

1. युवराज सिंह – 2007, टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ (स्टुअर्ट ब्रॉड का ओवर)

2. कायरन पोलार्ड – 2021, श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में

3. दीपेंद्र सिंह ऐरी – 2024, कतर के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में

4. मनन बशीर – 2025, जिब्राल्टर के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में

5. हर्शल गिब्स – 2007, वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ

6. जसकरन मल्होत्रा – 2021, वनडे में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ

आईपीएल में भविष्य को लेकर अटकलें

खबरें हैं कि सैमसन आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं. संजू अब तक इस फ्रेंचाइजी के लिए 149 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 4000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

संजू सैमसन का यह सपना अगर हकीकत में बदलता है, तो वह क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम एक खास सूची में दर्ज करा देंगे, जिसमें अब तक सिर्फ चुनिंदा दिग्गज ही जगह बना पाए हैं.



Source link