अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला टी20 मैच साल 2005 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में हर एक मैच रोमांचक होता है, जिसमें बल्लेबाज धुआंधार अंदाज में बैटिंग करते हैं. कई सारे बल्लेबाज तो 200 और 250 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं. हर एक ओवर ऐसा लगता है जैसे उसमें 6 छक्के आ जाएंगे. टी20 में शतक लगाने वाले बल्लेबाज कई रहे हैं, लेकिन यहां उन खिलाड़ियों की लिस्ट देखिए जिन्होंने एक ही टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हों.

एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन

एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के नाम है. उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का नंबर आता है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 162 रन बनाए हुए हैं. तीसरे नंबर पर भी फिंच का नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन की पारी खेली थी. फिंच दुनिया के ऐसे अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दो बार किसी पारी में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं.

  • आरोन फिंच – 172 रन
  • हजरतुल्लाह जजई – 168 रन
  • आरोन फिंच – 156 रन
  • येरोन सेनेवरत्ने – 150 रन
  • ग्लेन मैक्सवेल – 145 रन

भारत के लिए एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम है, उन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद इस लिस्ट में शुभमन गिल का नंबर आता है, जो एक ही पारी में 126 रन बना चुके हैं. उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिनके नाम एक ही पारी में 123 रन बनाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने एक टी20 पारी में 122 और रोहित शर्मा एक ही पारी में 121 रन बना चुके हैं.

  • अभिषेक शर्मा – 135 रन
  • शुभमन गिल – 126 रन
  • ऋतुराज गायकवाड़ – 123 रन
  • विराट कोहली – 122 रन
  • रोहित शर्मा – 121 रन

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के एक लाइक से सुपरस्टार बनीं अवनीत कौर का बड़ा बयान, जो कहा जानकर चौंक जाएंगे



Source link