टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा अब ODI रिटर्न की तैयारियों में जुटे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. उससे पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अभिषेक नायर से मदद ली है. अभिषेक नायर वही इंसान हैं, जिन्होंने करीब 14 साल पहले रोहित शर्मा का करियर सही पटरी पर लाने में उनकी मदद की थी.
अभी कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा का यूनाइटेड किंगडम में वैकेशन से लौटने का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो को देख लोगों ने रोहित को मोटापे के लिए जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. मगर अब भारतीय ODI टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की है, जिसमें वो जिम में अभिषेक नायर के साथ अभ्यास करते दिख रहे हैं. यह दर्शाता है कि वो अपनी फिटनेस और मैदान में वापसी को लेकर सीरियस हो गए हैं.
अभिषेक नायर को इसी साल अप्रैल में भारतीय टीम में सहायक कोच के पद से निकाल दिया गया था. उसके बाद उन्हें वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक ने IPL 2025 के मध्य में KKR टीम को जॉइन भी किया था. जहां तक रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा की बात है, वो पहले एकसाथ खेल चुके हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है.
Rohit Sharma and Abhishek Nayar are working on fitness for the 2027 World Cup.
We are so back 😭❤️😭❤️😭❤️. pic.twitter.com/eCIPFCYCFV
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) August 12, 2025
पहले भी रोहित शर्मा को ट्रेनिंग दे चुके हैं अभिषेक
करीब 14 साल पहले भी अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा को ट्रेनिंग दी थी. यह उन दिनों की बात है जब रोहित को 2011 वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं चुना गया था. उन दिनों अभिषेक नायर ने रोहित को फिटनेस और स्किल सेट बेहतर करने में बहुत मदद की थी. अभिषेक खुद बता चुके हैं कि उन दिनों मैदान का नवीकरण किया जा रहा था, तब उन्होंने रोहित से मिट्टी खोदने और किसी कंस्ट्रक्शन वर्कर की तरह काम करवाया था. अभिषेक नायर जितना हो सकता था रोहित शर्मा को पुश कर रहे थे. उन्होंने ‘हिटमैन’ से लकड़ी काटने और टायर उठाने जैसे काम करवाए थे.
यह भी पढ़ें: