Elcid Investments Share Price: भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर का तमगा हासिल कर चुके है एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के स्टॉक और उसके शेयरधारकों के लिए खुशखबरी आई है. कंपनी के स्टॉक में उछाल संभव है. एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक के पास अपनी एनबीएफसी कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है. ये वहीं एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड वहीं पेनी स्टॉक है जो 29 अक्टूबर 2024 को एक ही दिन में इतिहास रचते हुए 3.53 रुपये से छलांग लगाते हुए 2.36 लाख रुपये प्रति शेयर पर जा पहुंचा था. MRF के स्टॉक को पीछे छोड़ते हुए एल्सिड इंवेस्टमेंट्स भारत का सबसे महंगा स्टॉक बन गया.
Elcid Investments ने RBI के पास लगाया आवेदन
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है कंपनी ने भारतीय रिजर्व बैंक के पास नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non-Banking Financial Company) कंपनी को A Type-I NBFC-ND के तौर पर रजिस्टर करने के लिए आवेदन किया है. कंपनी ने शुक्रवार 13 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार के बंद होने के बाद इस जानकारी को स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा किया था.
8 नवंबर को 3.40 लाख रुपये था शेयर प्राइस
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का शेयर साल 2024 ही नहीं बल्कि भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक्स में शामिल है. एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का स्टॉक एक ही दिन में भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर बन गया. 29 अक्टूबर को शेयर का भाव 3.53 रुपये से सीधे 2.36 लाख रुपये पर जा पहुंचा. 8 नवंबर को Elcid Investments के शेयर ने 3,32,399.94 रुपये के ऑलटाइम हाई को छूआ था. हालांकि इसके बाद से स्टॉक में गिरावट आई है और एक महीने में शेयर 34 फीसदी और एक हफ्ते में 14.93 फीसदी गिरा है. हालांकि Elcid Investments के शेयर क बुक वैल्यू स्टॉक प्राइस से 3 गुना ज्यादा 616,440 रुपये पर है.
क्यों Elcid Investments का शेयर है महंगा
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के पास भारतीय शेयर बाजार की ब्लू चिप कंपनी और सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 2.83 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका मार्केट वैल्यू 8500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का ये सबसे बड़ा निवेश है. कंपनी के पास और भी अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स मौजूद है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें