Adam Gilchrist IPL all time XI: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान रहे एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग की ऑल टाइम इलेवन चुनी है. गिलक्रिस्ट ने एमएस धोनी को इस लीग का कप्तान बनाया है. धोनी पहले सीजन से अब तक आईपीएल खेल रहे हैं. वह पांच बार अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं.
आईपीएल विजेता कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को अपनी ऑल टाइम इलेवन में नहीं रखा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को भी टीम में जगह नहीं दी है. विराट और गेल के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं.
इन दिग्गजों को गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में दी जगह
गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को ओपनिंग के तौर पर रखा है. इसके बाद मिस्टर आईपीएल सुरेश रैन को चुना है. फिर सूर्यकुमार यादव हैं. वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड और सुनील नरेन मिडिल ऑर्डर में हैं. महेंद्र सिंह धोनी को गिलक्रिस्ट ने इस टीम का कप्तान चुना है.
गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम इलेवन में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज को रखा है. स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और सुनील नरेन को रखा है. दोनों शानदार स्पिनर के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार हैं. आठ नंबर तक इस टीम में बैटिंग हैं.
हैरानी की बात यह है कि एडम गिलक्रिस्ट ने इस लीग में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को भी नहीं रखा है. राशिद लंबे समय से लीग के बेस्ट गेंदबाज रहे हैं. किंग कोहली को भी गिलक्रिस्ट ने इस ऑल टाइम इलेवन में नहीं रखा है. गिलक्रिस्ट ने इस टीम में एबी डिविलियर्स को भी शामिल नहीं किया है.
एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन- डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान), सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार.