AB de Villiers Played For Wrong Franchise In IPL: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अक्सर चर्चा का विषय बनती है. आरसीबी अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन फिर भी फैंस टीम को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. टीम को कोहली की वजह से खूब पसंद किया जाता है. अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि एबी डिविलियर्स गलत फ्रेंचाइजी से खेले.

स्टार स्पोर्ट्स पर संजय मांजरेकर से एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव के बारे में सवाल पूछा गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डिविलियर्स आईपीएल में और महान खिलाड़ी के रूप में दिख सकते थे, लेकिन वह गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेले. 

एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, “एबी शानदार थे. एबी की महानता यह थी कि टेस्ट में उनका औसत 50 का था. यहां तक वनडे में भी. इसलिए वह शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन अगर आप सिर्फ टी20 क्रिकेट को देखते हैं, मैं दोनों को बहुत देखता हूं.”

आगे आईपीएल को लेकर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, “एबी का आईपीएल में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ. उनकी असल काबीलियत. इसलिए, आईपीएल में हमें उनसे उतना कुछ नहीं मिला. और हां, सॉरी, लेकिन वह गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेले. अगर वह कहीं और खेले होते, तो हमें उनकी महानता देखने को मिलती.”

एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर 

डिविलियर्स ने 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. फिर 2011 में डिविलियर्स आरसीबी की टीम में पहुंचे और आईपीएल करियर खत्म होने तक उन्होंने टीम नहीं बदली. 2021 तक एबी ने आरसीबी के लिए खेला. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 184 मुकाबले खेले, जिनकी 170 पारियों में बैटिंग करते हुए 39.70 की औसत और 151.68 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए. 

 

ये भी पढ़ें…

रोहित-गिल के बाद केएल राहुल घरेलू क्रिकेट में दिखाएंगे अपना जलवा, जानिए कब खेलेंगे रणजी ट्रॉफी?



Source link