MI vs GG Toss win WPL Eliminator: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. एलिमिनेटर के अहम मैच से पहले गुजरात का बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है, इसलिए GG को प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करना पड़ा है. डब्लूपीएल 2025 में शुरुआत से ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सिलसिला चलता आ रहा है. गुजरात ने सीजन में अपनी चार में से 3 जीत चेज करते हुए ही दर्ज की हैं.

गुजरात का धाकड़ खिलाड़ी चोटिल

एलिमिनेटर मैच से पहले ही गुजरात की डिएंड्रा डॉटिन चोटिल हो गई हैं. उन्होंने अब तक WPL 2025 में 142 रन बनाए थे. उन्होंने ज्यादा रन तो नहीं बनाए, लेकिन उनका 154 का स्ट्राइक रेट पूरे सीजन के दौरान गुजरात टीम की बड़ी ताकत बना रहा है. उनकी जगह गुजरात ने डेनियल गिब्सन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने उम्मीद जताई कि एलिमिनेटर मैच हाई-स्कोरिंग साबित होगा.

मुंबई ने भी किया एक बदलाव

एलिमिनेटर मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. टॉस के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि परुनिका नहीं खेल रही हैं, उनकी जगह बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज सायका इशक की प्लेइंग इलेवन में वापसी करवाई गई है. आपको बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक गुजरात एक बार भी मुंबई इंडियंस को हरा नहीं पाई है. सभी 6 मैचों में MI ने गुजरात को हराया है.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग XI: बेथ मूनी, काशवी गौतम, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, डेनियल गिब्सन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा

यह भी पढ़ें:

‘पांड्या जैसी हिटिंग पाकिस्तान में आम बात’, जानें पूर्व क्रिकेटर ने किसे बताया हार्दिक से बेहतर



Source link