एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वाड में ना चुने जाने के बाद बाबर आजम ने रिटायरमेंट ले ली है. अब तक सिर्फ पाकिस्तान ने ही एशिया कप का स्क्वाड घोषित किया है, जिससे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रूप में 2 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो चला है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाबर ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बाबर ने 2025 में कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन वायरल हो रहा उनका रिटायरमेंट पोस्ट AI से तैयार किया गया है, जो पूरी तरह फेक है.

बाबर आजम ने ली रिटायरमेंट?

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट अनुसार बाबर आजम ने लिखा, “एशिया कप के लिए चुने गए सभी युवाओं को शुभकामनाएं और कामना करता हूं कि सब अच्छा कर पाएंगे. इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैं टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं. अब तक की यादों, सपोर्ट और इस सफर में मिले प्यार के लिए सबका आभार.”

बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर ऐसा कोई पोस्ट साझा नहीं किया है और वायरल हो रहा ये पोस्ट AI से तैयार किया गया है और पूरी तरह फेक है. बाबर आजम ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ली है.


एशिया कप से क्यों हुए बाहर?

टी20 क्रिकेट में बाबर आजम का कुल स्ट्राइक रेट 129.22 का है, जबकि इस तूफानी बैटिंग के दौर में बल्लेबाज 180-190 के स्ट्राइक रेट से भी खेलते हैं. यही स्ट्राइक रेट उनके ड्रॉप होने का कारण बना है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने खुलासा करके बताया था कि बाबर आजम को विशेष रूप से स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की सलाह दी गई है.

बाबर साल 2025 में पाकिस्तान के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं. उनकी पिछली 10 टी20 पारियों की बात करें तो बाबर सिर्फ एक बार 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेले हैं.

यह भी पढ़ें:

Fastest Hundred In ODI: वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 सबसे तेज शतक किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं? जानिए नाम





Source link