भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कहा कि उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी. यूपी टी20 लीग के दौरान RevSportz से बात करते हुए रिंकू ने बताया कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में उनके फॉर्म अच्छे नहीं रहे थे, इसलिए उन्हें चयन को लेकर भरोसा नहीं था. बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी.
सेलेक्टर्स ने मुझपर दिखाया भरोसा- रिंकू सिंह
रिंकू का कहना है कि सेलेक्टर्स ने उनपर भरोसा दिखाया, जिसकी वजह से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा. रिंकू ने कहा, “मुझे एशिया कप टीम में नाम देखकर मोटिवेशन मिला. पिछले साल मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, मुझे लगा था कि शायद मैं बाहर हो जाऊं. लेकिन चयनकर्ताओं ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे मौका दिया. इसी वजह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और यूपी टी20 लीग की पारी ने मुझे और मजबूत किया.
सेलेक्शन के बाद रिंकू का शतक
जब रिंकू का नाम भारतीय टीम में आया, तो उसके बाद रिंकू ने यूपी टी20 लीग में अपना पहला टी20 शतक जड़ा. उन्होंने मेरठ मैवरिक्स के लिए खेलते हुए 168 रनों का लक्ष्य चेज किया. टीम ने शुरुआती 8 ओवरों में 4 विकेट गंवा दिए थे और दबाव में थी, तभी रिंकू ने शानदार पारी खेली. रिंकू ने नाबाद 48 गेंदों में 108 रन ठोके.
रिंकू के हिसाब से इस वजह से हुआ सेलेक्शन
रिंकू ने यह भी कहा कि वह गेंदबाजी में 1–2 ओवर डाल सकते हैं और शायद यही वजह रही कि उन्हें टीम में चुना गया. उन्होंने बताया कि अभी चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो एक से ज्यादा काम कर सकते हैं.
रिंकू ने कहा, “आज गेंदबाजी बहुत जरूरी है. चयनकर्ता चाहते हैं कि खिलाड़ी के पास एक से अधिक भूमिका निभाने की क्षमता हो. अगर आप बल्ले से मैच नहीं बदल पा रहे हैं तो गेंद से योगदान दीजिए.”
यह भी पढ़ें- 9% थी जीत की उम्मीद, 40 गेंद पर चाहिए थे 102 रन, फिर भी 11 गेंद पहले ही जीत लिया मैच