IND vs BAN Womens U19 Asia Cup: भारत ने वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया की इस जीत में आयुषी शुक्ला और गोंगाडी त्रिशा की अहम भूमिका रही. त्रिशा ने दमदार प्रदर्शन अर्धशतक जड़ा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं आयुषी ने बॉलिंग में कमाल दिखाया.
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बनाए. कप्तान सौम्या अख्तर महज 1 रन बनाकर आउट हुईं. सादिया अख्तर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. आफिया जीरो पर आउट हुईं. इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट लिए. शुक्ला ने 1 विकेट भी लिया. सोनम यादव ने 2 विकेट झटके. शबनम और मिथिला विनोद ने 1-1 विकेट लिया.
बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 12.1 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए ओपनर त्रिशा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 58 रन बनाए. इस दौरान 10 चौके लगाए. कप्तान निकी प्रसाद ने नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 2 छक्के लगाए. जी कमलिनी खाता ही नहीं खोल पाईं. उन्हें अनीसा ने आउट किया.
बता दें कि भारत का सुपर फोर में अगला मुकाबला श्रीलंका से है. यह मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश से पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. टीम इंडिया ने यह मैच 9 विकेट से जीता था.
G Trisha top-scores with 58*(45) as #TeamIndia complete an eight-wicket win over Bangladesh Women U19 in the #ACCWomensU19AsiaCup 👏👏
Scorecard – https://t.co/adCdJo0ATc#ACC pic.twitter.com/LlccBWizXJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 19, 2024
India Women U19 vs Bangladesh Women U19 | ACC Women’s U19 Asia Cup | Match 8https://t.co/cC7HfvQDXJ#ACC #ACCWomensU19AsiaCup #INDWvsBANW pic.twitter.com/CgQUKDYZvR
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 19, 2024
यह भी पढ़ें : क्या ICT 2025 के लिए टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत पड़ेगी? इन आंकड़ो से समझिए पूरा गणित