रिंकू सिंह के नाम पर काफी चर्चा हुई और आखिरकार उन्हें एशिया कप के स्क्वॉड में जगह मिल ही गई. मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद रिंकू सिंह पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे. मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू को लखनऊ टीम में शामिल 20 वर्षीय गेंदबाज ने शानदार गेंद पर बोल्ड किया. रिंकू इस गेंद पढ़ चुके थे लेकिन बड़ा हिट लगाने के प्रयास में सही से खेल नहीं पाए और बोल्ड हो गए. मेरठ इस मैच को हार गई.

मंगलवार को लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला मेरठ मावेरिक्स का उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का दूसरा मैच था. पहले मैच में रिंकू सिंह की बल्लेबाजी नहीं आ सकी थी, हालांकि उस मैच को मेरठ ने जीत लिया था. दूसरे मैच में रिंकू सिंह की बल्लेबाजी आई जरूर लेकिन वह फ्लॉप रहे और 19 गेंदों में सिर्फ 23 रन ही बना पाए. इसके बाद 20 वर्षीय पर्व सिंह ने उन्हें बोल्ड कर उनकी पारी को समाप्त किया.

एशिया कप में सिलेक्शन के बाद पहली पारी में बोल्ड रिंकू सिंह

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम ने 150 रन ही बनाए थे, इस छोटे स्कोर की बड़ी वजह कप्तान रिंकू सिंह का नहीं चलना भी था. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर्व सिंह ने डाली, गेंद थोड़ी छोटी थी और रिंकू ने इसे पढ़ भी लिया था. वह बड़ा शॉट मारने गए लेकिन पूरी तरह मिस हो गए और गेंद ने स्टंप को बिखेर दिया.


रिंकू सिंह का हाल देख हैरान हुए फैंस

रिंकू सिंह का यूं स्पिनर्स के खिलाफ आउट होना फैंस को हैरान कर रहा है. दरअसल एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में होगा. ग्रुप स्टेज में भारत अपने दो मैच दुबई और एक मैच अबू धाबी में खेलेगी. वहां की पिच स्पिनर्स को मदद करेगी, लेकिन यूपी टी20 लीग में स्पिनर्स के खिलाफ इस तरह आउट होने से फैंस हैरान और चिंतित हैं. उम्मीद है कि अगर एशिया कप में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिले तो वह अच्छी फॉर्म में नजर आएंगे.

उत्तर प्रदेश टी20 लीग की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मेरठ

मेरठ मावेरिक्स यूपी टी20 लीग की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. रिंकू सिंह की कप्तानी वाली इस टीम ने पहला मैच जीता था, दूसरे मैच में लखनऊ के हाथों 5 विकेट से हार गई. पहले नंबर पर काशी रुद्रास है, जिन्होंने अपने दोनों मैच जीते हैं. लखनऊ की ये पहली हार थी, उसने 2 में से 1 मैच जीता है और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

नॉएडा ने अपना एकमात्र मैच जीता है और वह चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर गोरखपुर है, जिसने अपना एकमात्र मैच हारा है. कानपूर ने अपने दोनों मैच हारे हैं, वह अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है.





Source link