एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं टू्र्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के कई दिग्गज शामिल हैं. क्रिकेट फैंस को यह लिस्ट यकीनन मायूस कर देगी.

10 स्टार खिलाड़ी, जो इस बार एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे 

1- केएल राहुल

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल इस बार एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. इसका सिर्फ यही कारण है, उनका टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है.

2- श्रेयस अय्यर

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी इस बार टीम से बाहर रखे गए हैं. 2023 वनडे एशिया कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा थे.

3- रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस साल एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. क्योंकि रोहित ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.

4- विराट कोहली

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. जिसकी वजह से वो भी इस साल एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

5- मोहम्मद सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन वो एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. सिराज का टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है.

6- बाबर आजम

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम भी इस बार एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. बाबर का एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम ने सेलेक्शन नहीं हुआ है.

7- मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का भी टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है. जिसकी वजह से वो भी एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

8- शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर भी इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे. क्योंकि शाकिब ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था.

9- एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज भी इस बार एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिख सकते हैं. मैथ्यूज की उम्र को देखते हुए लगता है कि उनका शायद ही टी20 टीम में सेलेक्शन हो. मैथ्यूज 38 साल के हो गए हैं.

10- मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि मुशफिकुर भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

किस राज्य के कितने खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम में मिली जगह? जानें कहां से हैं सभी 15 खिलाड़ी



Source link