Asia Cup Records: एशिया कप सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का ही नहीं, बल्कि फील्डिंग का भी बड़ा टूर्नामेंट है. मैच का नतीजा अक्सर अच्छे कैच पकड़ने या रन आउट करने से बदल जाता है. इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने फील्डिंग में अपनी काबिलियत से टीम को कई अहम जीत दिलाई हैं. आइए जानते हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में.

महेला जयवर्धने – श्रीलंका के फील्डिंग मास्टर

कुल कैच- 15

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 2000 से 2014 तक खेले गए 28 मैचों में कुल 15 कैच पकड़े हैं. जयवर्धने की तेज नजर और फील्डिंग ने कई बार श्रीलंका को मुश्किल हालात में बचाया है और टीम की जीत में योगदान दिया है.

यूनिस खान – पाकिस्तान 

कुल कैच- 14

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज यूनिस खान ने 2004 से 2012 तक 14 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने बेहतरीन 14 कैच लपके हैं. यानी हर इनिंग में उन्होंने एक कैच जरूर पकड़ा है. यूनिस की यह फील्डिंग क्षमता उनकी टीम को विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाने में मदद करती थी.

अरविंडा डी सिल्वा – श्रीलंका

कुल कैच- 12

श्रीलंका के बैटिंग ऑलराउंडर अरविंडा डी सिल्वा ने 1984 से 2000 तक खेले गए 24 मैचों में कुल 12 कैच लिए हैं. सिल्वा ने बल्लेबाजी की तरह ही फील्डिंग में भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

रोहित शर्मा – भारत 

कुल कैच- 11

भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2008 से 2023 तक 28 मैचों में अपनी योगदान दिया है. उन्होंने इस दौरान 11 शानदार कैच पकड़े हैं. रोहित की फील्डिंग हमेशा टीम के लिए मददगार रही है और कई बार मैच के निर्णायक मौके में असर दिखाया है.

मुथैया मुरलीधरन – श्रीलंका

कुल कैच- 10

इस लिस्ट में श्रीलंका के एक और दिग्गज का नाम शामिल है और वो हैं श्रीलंकाई लेग स्पिनर मुथैया मुरलीधरन. उन्होंने 1995 से 2010 तक 24 मैचों में 10 कैच लिए हैं. मुरलीधरन ने केवल गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी अपने कौशल से टीम को मजबूती दी है.



Source link