IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम की आलोचना तेज हो गई है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने तो यहां तक कह दिया कि अगर भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला करता है, तो टीम को ऐसी हार मिलेगी जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी शिकस्त

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत अच्छी की थी और पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से बिखर गया. दूसरे वनडे में हार के बाद तीसरे मैच में तो हालत और भी खराब रही. इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तो की तरह बिखरी नजर आई. पहले तीन ओवरों में ही साइम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद गिरते विकेटों का सिलसिला थम नहीं सका और पूरी टीम 30 ओवर के भीतर सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई. कैरेबियन तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने आठ ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान 202 रन से हार गया और सीरीज 1-2 से वेस्टइंडीज के नाम हो गई.

बासित अली का सख्त बयान

पाकिस्तान के इस प्रदर्शन पर बासित अली ने ‘द गेम प्लान’ यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार कर दे, जैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में किया था. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो भारतीय टीम इतना मारेगी ना कि पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा.”

बातचीत के बीच में ही होस्ट ने जब मजाक में कहा कि अभी तो पाकिस्तान को अफगानिस्तान के साथ भी खेलना है और उनके पास अफगानिस्तान के खिलाफ मौका नहीं है, तो बासित अली ने जवाब दिया, “अफगानिस्तान से हारने पर यहां कोई ज्यादा परवाह नहीं करेगा, लेकिन भारत से हारते ही पूरा देश बौखला जाता है.”

एशिया कप में बढ़ा दबाव

पाकिस्तान को वनडे सीरीज में मिली हार के साथ ही टी20 में भी वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. आने वाला एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.



Source link