Sourav Ganguly Appoint Head Coach: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को साउथ अफ्रीका लीग SA20 के नए सीजन के शुरू होने से पहले प्रीटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच बनाया गया है. ये टीम IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की सहयोगी टीम है. इन दोनों टीमों का मालिक JSW स्पोर्ट्स और GMR है. दुनिया के कई देशों में होने वाली लीग के नाम आईपीएल की फ्रेंचाइजी के नामों के आधार पर ही रखे गए हैं और इन टीमों को भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों ने खरीदा है.
सौरव गांगुली बने हेड कोच
प्रीटोरियो कैपिटल्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है कि नए सीजन के लिए सौरव गांगुली को टीम का हेड कोच बनाया गया है. प्रीटोरिया कैपिटल्स ने सौरव गांगुली को प्रिंस कहते हुए पोस्ट के साथ लिखा कि ‘प्रिंस कैपिटल्स कैंप में रॉयल फेयर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं’. इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि ‘हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सौरव गांगुली हमारे नए हेड कोच हैं’. साथ में लिखा कि ‘सेंचुरियन आपका इंतजार कर रहा है’. गांगुली इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर रह चुके हैं और अब पहली बार प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच बनाए गए हैं.
साउथ अफ्रीका लीग में 13 भारतीय
साउथ अफ्रीका में टी20 लीग का ये चौथा सीजन है. इस लीग के लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. भारत के वो ही खिलाड़ी किसी विदेशी लीग का हिस्सा बन सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है या फिर वे भारत और आईपीएल के लिए खेलने के लिए मना कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका में होने वाली इस लीग में इस बार पीयूष चावला खेलते नजर आ सकते हैं. इस सीजन के लिए नीलामी 9 सिंतबर को होगी. इसी दिन से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है.
यह भी पढ़ें