भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैचों में ICC का रिप्लेसमेंट नियम (ICC Replacement Rule) चर्चा में आया था. चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत और अंतिम मुकाबले में क्रिस वोक्स की चोट के चलते रिप्लेसमेंट नियमों में बदलाव की मांग भी उठी. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस समस्या से निजात पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल आगामी भारतीय डोमेस्टिक सीजन से नए रिप्लेसमेंट नियम लागू कर दिए जाएंगे, जिनमें बड़े बदलाव किए गए हैं.

BCCI लाया नया रिप्लेसमेंट नियम

बीसीसीआई 2025-26 डोमेस्टिक सीजन से रेड-बॉल मैचों में नए नियम को लागू करेगा. नए नियम के मुताबिक गंभीर रूप से चोटिल हुए खिलाड़ी के लिए लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट लाए जाने की अनुमति होगी. यह नियम ICC के कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम से मेल खाता है. जानबूझकर शॉर्ट रन लेने और रिटायर्ड हर्ट होने वाले खिलाड़ी पर भी कुछ नए नियम लाए गए हैं.

अहमदाबाद में अंपायरों का सेमिनार चल रहा है, जिसमें नए नियम को लागू किए जाने की खबर अंपायरों को दे दी गई है. बोर्ड ने यह भी साफ किया कि अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी समेत अन्य व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स में इस नियम का इस्तेमाल नहीं होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2026 के लिए इस रिप्लेसमेंट नियम को लाया जाता है या नहीं, लेकिन अंडर-19 सीके नायडू ट्रॉफी में भी नया रिप्लेसमेंट रूल लागू किया जाएगा, जो रेड-बॉल फॉर्मेट में खेला जाना है.

डिटेल में समझें नियम

-अब से केवल लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट की अनुमति होगी. टॉस से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट दी जाएगी, रिप्लेस होकर आने वाला प्लेयर उसी लिस्ट में से होना चाहिए.

-डॉक्टरों और अंपायरों से सलाह लेने के बाद ही मैच रेफरी फैसला सुनाएगा कि रिप्लेसमेंट किया जा सकता है या नहीं.

-अगर टीम में कोई रिजर्व विकेटकीपर नहीं है, तो विकेटकीपर खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट टॉस के समय दी गई लिस्ट से बाहर का खिलाड़ी भी हो सकता है.

-चोटिल और बतौर रिप्लेसमेंट आए खिलाड़ी का करियर रिकॉर्ड में उस मैच को जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें:

CSK ने ‘फ्रॉड डील’ के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, रविचंद्रन अश्विन पर किया जवाबी हमला; जानें पूरा मामला



Source link