Suryakumar yadav Watch: टी20 क्रिकेट में अपने 360 डिग्री शॉट्स के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव इन दिनों एशिया कप के लिए प्रक्टि्स में लगे हुए है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन टीम लिस्ट से ज्यादा चर्चा उनकी एक खास घड़ी को लेकर हो रही हैं. जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान हुआ तो सबकी नजरें सूर्या की कलाई पर बंधी एक खास घड़ी पर ठहर गई. उनकी घड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हो रही है.

खास क्या है सूर्या की इस घड़ी में?

सूर्यकुमार यादव की यह घड़ी सामान्य नहीं बल्कि इसका डिजाइन राम जन्मभूमि पर आधारित टाइटेनियम एडिशन है. इसके डायल पर भगवान श्रीराम धनुष के साथ नजर आते हैं और उनके चरणों में हनुमान जी बैठे हुए हैं. साथ ही इस घड़ी के डायल पर ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ है. घड़ी का पट्टा पूरी तरह भगवा रंग का है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है. 

कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप

इस घड़ी को अमेरिका की मशहूर कंपनी जैकब एंड कंपनी ने खास तौर पर सूर्यकुमार यादव के लिए डिजाइन किया है. कंपनी ने इसे लिमिटेड एडिशन के रूप में तैयार किया था और इस घड़ी के सिर्फ 49 पीस ही मार्केट में उतारे थे. भारत में इसकी कीमत लगभग 34 से 65 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. यानी इतनी रकम में कोई शख्स आराम से एक लग्जरी कार खरीद सकता है. 

एशिया कप में कप्तानी की जिम्मेदारी

भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए जो स्कवॉड चुना है, उसमें सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान चुना गया है. उनके साथ शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान चुना गया है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.



Source link