Most Sixes in IPL: IPL 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals) का मैच खेला जाएगा. यह भिड़ंत बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. विराट कोहली पहले ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in IPL) बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनके नाम अभी 8,168 रन हैं, लेकिन ‘किंग कोहली’ अब छक्कों के बादशाह बनने से ज्यादा दूर नहीं हैं. वो आज रोहित शर्मा के छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.

रोहित का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे विराट कोहली

IPL इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. उन्हें IPL से रिटायरमेंट लिए करीब 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी उनके 357 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग असंभव प्रतीत होता है.

विराट कोहली अभी तक अपने 256 मैचों के IPL करियर मेन 278 सिक्स लगा चुके हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा के नाम अभी 282 छक्के हैं. बताते चलें कि रोहित अभी आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं. अगर दिल्ली के खिलाफ मैच में विराट 5 छक्के और लगा देते हैं तो वो इतिहास रच देंगे. विराट ने हाल ही में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा था.

IPL में सबसे ज्यादा सिक्स

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल (357) सबसे आगे हैं. दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (282) हैं और विराट कोहली फिलहाल 278 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. धोनी और डिविलियर्स के नाम भी IPL में 250 से अधिक छक्के हैं. विराट कोहली की बात करें तो वो आईपीएल इतिहास में 8,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. यहां तक कि कोई अन्य बल्लेबाज अभी तक 7,000 रन भी पूरे नहीं कर पाया है.

  1. क्रिस गेल – 357 छक्के
  2. रोहित शर्मा – 282 छक्के
  3. विराट कोहली – 278 छक्के
  4. एमएस धोनी – 259 छक्के
  5. एबी डिविलियर्स – 251 छक्के

यह भी पढ़ें:

Cricket in Olympics: ओलंपिक्स में नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट के सूरमा, सिर्फ इतनी टीम लेंगी भाग; ताजा अपडेट सुन चौंक जाएंगे



Source link