AUS vs SA First ODI Playing Eleven: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका आगाज 19 अगस्त को पहले मुकाबले से होगा. दोनों ही देशों ने इस ODI सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के शहर कैर्न्स में मौजूद कैजली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा.
पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर अब तक केवल पांच वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पांचों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर पांच में से तीन बार उस टीम ने जीत हासिल की है, जिसने बाद में बल्लेबाजी की है, ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाला कप्तान आंकड़ों के मुताबिक पहले गेंदबाजी चुन सकता है. इस मैदान पर आखिरी वनडे मुकाबला 2022 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ है. हालांकि इस मैदान पर ज्यादा मुकाबले खेले नहीं गए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी/कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस/जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, वियान मुल्डर, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी.
टी20 सीरीज जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज से पहले टी20 सीरीज भी खेली गई. ये तीन मैचों की श्रृंखला थी, जिसे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया. अब साउथ अफ्रीका की टीम चाहेगी कि वो वनडे सीरीज पर कब्जा जमाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने घर में आसानी ने दक्षिण अफ्रीका को बाजी मारने नहीं देगी. ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर मात देना दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
यह भी पढ़ें