IND vs AUS Semifinal 2025 Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में 264 रन बनाए हैं. यह इस टूर्नामेंट में पहली बार है जब दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर किसी टीम ने 250 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाया, जिनके बल्ले से 73 रनों की पारी निकली. अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश पाने के लिए 265 रन बनाने होंगे.

भारत की जीत के 60 प्रतिशत चांस

पहली पारी समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के जीतने के चांस 60 प्रतिशत है. टीम इंडिया को चेज करना पसंद है, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक भारत ने चेज करते हुए दुबई के मैदान पर मैच जीते हैं. अभी जीत-हार का प्रिडिक्शन भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है. दरअसल जब स्टीव स्मिथ बैटिंग कर रहे थे, तब टीम इंडिया जीत से अधिक हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन स्मिथ के आउट होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए.

दुबई में कभी वनडे मैच नहीं हारा है भारत

दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम के आंकड़े बहुत शानदार हैं. यहां अब तक टीम इंडिया ने 9 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 8 बार जीत मिली है और एक बार उसका मैच टाई रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया ने तीनों बार अपने-अपने मैच जीते हैं. हालांकि अब तक यहां भारत का सामना वनडे मैच में कभी ऑस्ट्रेलिया से नहीं हुआ था. बताते चलें कि टीम इंडिया अगर 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेती है तो यह इतिहास में कुल चौथी बार होगा जब दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर किसी ने 250+ रनों का लक्ष्य हासिल किया हो.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: ट्रेविस हेड के विकेट पर बवाल, अंपायर ने शुभमन गिल को दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला



Source link