Yashasvi Jaiswal Sledge Sam Konstas: यशस्वी जायसवाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक लय और चर्चा में रहे हैं. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बैटिंग में कमाल करने वाले जायसलाव अब स्लेजिंग के मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस को स्लेज किया, जिसका वीडियो सामने आया.
बता दें कि सैम कोंस्टस अब तक सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों से जुबानी जंग में भिड़ चुके हैं. कोंस्टस की सबसे पहली भिड़ंत मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली के साथ हुई थी. कोहली और कोंस्टस के बीच टकराव हुआ था. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था, जिसके बाद कोहली को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा था.
इसके बाद सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन कोंस्टस भारतीय पेसर और मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह के साथ जुबानी जंग में भिड़े थे. अब दूसरे दिन जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को स्लेज करते हुए दिखाई दिए.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोंस्टस बैटिंग के लिए क्रीज पर मौजूद होते हैं. इसी दौरान जायसवाल कहते हैं, “क्या हो गया अब शॉट नहीं दिख रहे क्या? ओए कोंटस (कोंस्टस), शॉट नहीं लग रहा क्या?” गौरतलब है कि सैम कोंस्टस सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 38 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रन स्कोर किए.
THE BANTER OF JAISWAL vs KONSTAS…!!! 😄👌 pic.twitter.com/nQ4RBrkiTT
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2025
पहली पारी में 181 रनों पर सिमटी कंगारू टीम
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए डेब्यू करने वाले वेबस्टर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णाने 3-3 विकेट झटके. बाकी 2-2 विकेट बुमराह और नितीश रेड्डी ने चटकाए.
ये भी पढ़ें…