IND vs ENG Match Stop Due to Rain: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन ही मूसलाधार बारिश ने मैदान पर कवर्स डल गए, जिसके चलते मैच काफी देर तक रुका रहा. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 31 जुलाई के दिन लंदन में करीब पांच घंटे बारिश का अनुमान बताया गया. इस दिन लंदन में तूफान का भी अलर्ट है. आइए जानते हैं कि मैच के बाकी चारों दिन मौसम कैसा रहेगा.
मैच के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
भारत और इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन 1 अगस्त को भी बादल छाए रहेंगे. इस दिन दोपहर में बारिश होने की आशंका है. दूसरे दिन आधे घंटे करीब बारिश हो सकती है. वहीं 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
तीसरे दिन मौसम का हाल
मैच के तीसरे दिन 2 अगस्त को धूप खिलेगी, लेकिन बीच-बीच में कुछ समय के लिए बादल छा सकते हैं. इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. लंदन में इस दिन मौसम बेहतर रहने वाला है.
चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?
केनिंग्टन ओवल में तीसरे दिन धूप खिलने के बाद चौथे दिन फिर बादल छा जाएंगे और 3 अगस्त की दोपहर मैच में बारिश फिर बाधा डाल सकती है, जिस वजह से मैच रुक सकता है.
मैच के आखिरी दिन झमाझम बारिश
पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन भी मैच में बारिश हो सकती है. इस दिन मैदान को करीब दो घंटे बारिश घेरे रहेगी. वहीं पूरे दिन बादलों का डेरा रहेगा. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, इस दिन दोपहर के समय बारिश मैच पर आफत बन सकती है. इस मैच में पांच दिनों में से चार दिन बारिश की आशंका है, जिसके चलते मैच का काफी समय बर्बाद हो सकता है.
यह भी पढ़ें