दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. तीन मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले कंगारुओं को 3 झटके लगे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी तीसरे टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

किसी का डेब्यू रुका तो किसी का कमबैक 

बता दें कि विस्फोटक ऑलराउंडर मिचेल ओवन, तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट तीसरे टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मिचेल ओवन ने टी20 में खुद को साबित कर दिया है, लेकिन अब वह वनडे में फिलहाल डेब्यू नहीं कर पाएंगे. उन्हें वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ेगा. लांस मॉरिस का वनडे सीरीज में खेलना तय था. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी कमबैक सीरीज थी, लेकिन अब उन्हें भी इंतजार करना पड़ेगा. वहीं मैथ्यू शॉर्ट भी वनडे सीरीज में नहीं दिखेंगे. वह वनडे में पारी की शुरुआत करने वाले थे. 

जानें क्या रही तीनों खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह 

1- लांस मॉरिस 

लांस मॉरिस ने सीरीज की तैयारी करते समय ही बताया था कि उनकी पीठ में दर्द है. इसी वजह से वह पहले दोनों टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि, अब वह पर्थ लौट गए हैं. जहां उनकी जांच होगी. 

2- मैथ्यू शॉर्ट 

मैथ्यू शॉर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान अनफिट हुए थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. माना जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज तक शॉर्ट फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब वह वापस लौट गए हैं. 

3- मिचेल ओवन 

दूसरे टी20 में मिचेल ओवन के हेलमेट पर गेंद लगी थी. इसके बाद भी वह खेले, लेकिन फिर उनके ग्रिल पर गेंद लगी, जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा था. इसी कारण वह तीसरे व निर्णायक टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.



Source link