Suryakumar Yadav Recipe In South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत आज यानी 08 नवंबर, शुक्रवार से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खास रेसिपी शेयर की. कप्तान सूर्या की इस रेसिपी का वीडियो बीसीसीआई के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
वीडियो में सूर्या ने कहा कि आज हम लेकर आए हैं क्रिकेट के मैदान की दो खास रेसिपी. पहली रेसिपी ने सूर्या ने बताया कि कैसे एक तेज गेंदबाज बनता है और दूसरी रेसिपी में उन्होंने एक चाबुक बल्लेबाज बनाने की बात की. भले ही सूर्या बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने पहले तेज गेंदबाज की रेसिपी बताई.
गेंदबाज की रेसिपी
गेंदबाज की रेसिपी के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, “चलिए बनाते हैं एक धांसू गेंदबाज. फास्ट बॉलर बनाने के लिए आपको चाहिए चुस्ती, फुर्ती, हिम्मत, ताकत और रफ्तार का भरपूर मसाला. जितना तेज उतना बेहतर.
रेसिपी को आगे बढ़ाते हुए सूर्या ने कहा, “जब धीमीं आंच पर फिटनेस और पेशेंस पकेंगे, तब आएगा ना असली मजा. तो लीजिए तैयार हो गया हमारा तेज गेंदबाज.”
बल्लेबाज की रेसिपी
बल्लेबाज की रेसिपी के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, “तो अब बारी है एक चाबुक बल्लेबाज बनाने की. तो इसके लिए चाहिए थोड़ा धैर्य, आत्मविश्वास और चालाकी. सबसे पहले डालते हैं धैर्या का नमक और फिर डालते हैं फुटवर्क का मसाला और ध्यान की चटनी. आखिर बल्ले और पैर का तालमेल होगा तभी तो बल्लेबाज महान होगा. इसके बाद डालिए आत्मविश्वास और टाइमिंग का पाउडर. क्रिकेट और लाइफ में टाइमिंग सही, तो सब सही. आखिर में स्वादानुसार चालाकी.” यहां देखें वीडियो…
Captain & Chef 🧑🍳 SKY introduces two ✌️ new f̶a̶c̶e̶s̶ dishes to the t̶e̶a̶m̶ menu 📜
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮 𝙏𝙤 𝙎𝙚𝙧𝙫𝙚 – SKY like never seen before #TeamIndia | #SAvIND | @surya_14kumar | @Raman___19 pic.twitter.com/brbznUtiZ6
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार विशक, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड
रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमज़ी पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर.
ये भी पढ़ें…
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के आगे झुका पाकिस्तान, इस बात पर हुआ राजी!