Selena Gomez: हॉलीवुड की सुपर सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेस वूमेन सेलेना गोमेज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं, दरअसल 32 साल की सिंगर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह कभी मां नहीं बन पाएगी और फ्यूचर में वह सरोगेसी से बच्चा पैदा करेंगी या किसी अनाथ बच्चों को गोद लेंगी. लेकिन सेलेना के बच्चा ना पैदा करने की वजह क्या है और क्या कारण है जिसके कारण वह एक बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं, आइए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें:आप भी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए यूज करते हैं कॉन्टैक्ट लेंस? जान लीजिए ये कितना खतरनाक
आखिर क्यों मां नहीं बन पाएंगी सेलेना गोमेज
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 32 वर्षीय सेलेना गोमेज ने बताया कि मैंने पहले कभी ऐसा नहीं कहा, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपने बच्चों को जन्म नहीं दे सकती हूं. मुझे ऐसी कई बीमारियां हैं, जो मेरे और मेरे बच्चे दोनों के जीवन पर नुकसान पहुंचा सकती हैं. यह ऐसा नुकसान है जिससे मुझे कुछ समय तक शोक मनाना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मैं बच्चों को जन्म नहीं दे पाऊंगी, लेकिन भविष्य में सरोगेसी या फिर किसी अनाथ बच्चों को गोद लेकर मां बनने का सपना पूरा करूंगी.
यह भी पढ़ें: गर्म और ठंडा एक साथ खाने से क्या वाकई में कमजोर हो जाते हैं दांत? ये है सच
इस बीमारी से जूझ रही हैं सेलेना गोमेज
अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज लंबे समय से ल्यूपस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, यह एक ऑटो इम्यून बीमारी होती है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही टिशू पर अटैक करता है. इतना ही नहीं साल 2017 में ल्यूपस के कॉम्प्लिकेशन के कारण ही सेलेना गोमेज का किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था, जिसके कारण उन्हें मेंटल प्रॉब्लम बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में भी पता चला. इस बीमारी के बारे में उनकी डॉक्यूमेंट्री में भी जिक्र किया गया है.
सेलेना गोमेज इन तरीकों से बनेंगी मां
सेलेना ने ये भी खुलासा किया है कि वो मां बनने के दूसरे तरीकों पर विचार करेंगी. उन्होंने कहा कि वो सरोगेसी या फिर बच्चे को गोद लेने पर फैसला कर सकती हैं. सेलेना ने कहा कि ‘ये वैसा नहीं है, जैसा मैंने सोचा था. पर मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि सरोगेसी या गोद लेने का ऑप्शन है, जिनमें से दोनों ही मेरे लिए बहुत बड़ी संभावनाएं हैं.
बता दें कि सेलेना गोमेज की मां मैंडी टीफ़ी को भी गोद लिया गया था. उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसे लोग हैं, जो सरोगेसी या गोद लेने के लिए तैयार हैं. मैं इस जर्नी के लिए एक्साइटेड हूं, भले ही यह मेरी कल्पना से अलग दिखें, पर यह मेरा बच्चा होगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
Anemia In Women’s: भारत में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )