Minimum Credit Score: पर्सनल लोन की आपको जरूरत है, इसलिए आप हड़बड़ी में आवेदन करना चाह रहे हैं. ध्यान से, इस हड़बड़ी में कहीं गड़बड़ी न हो जाए. कहीं ऐसा न हो कि पर्सनल लोन के लिए आवेदन देने के अगले ही दिन बैंक आपके आवेदन को क्रेडिट स्कोर खऱाब होने के ग्राउंड पर रिजेक्ट कर दे.
इसके लिए जरूरी है कि पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप अपना क्रेड़िट स्कोर जांच लें. यह भी जान लें कि पर्सनल लोन देने के लिए कौन सा बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन मिनिमम कितने क्रेडिट स्कोर की मांग करता है. आपके पास वह क्रेडिट स्कोर है या नहीं. आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर कौन सा बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन आपको पर्सनल लोन दे सकता है.
क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 तो चाहिए ही
क्रेडिट स्कोर के जरिए फाइनेंशियल एजेंसी या बैंक यह जानना चाहते हैं कि लोन लेने वाला इसे चुकाने के लिए विश्वसनीय है या नहीं. लोन चुकाने में उससे पहले कभी चूक तो नहीं हुई है. इसलिए क्रेडिट स्कोर बैंक या दूसरी फाइनेंशियल एजेंसी के लिए विश्वसनीयता का स्केल बन जाता है. इसलिए अच्छे पर्सनल लोन पाने हेतु अच्छे क्रेडिट स्कोर का होना बहुत जरूरी है. इसे 700 से ऊपर तो जरूर होना चाहिए.
ऐसे सुधार सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर
आपकी लापरवाही या भूलवश अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है तो कई तरीकों से आप उसे फिर से ऊपर ले जा सकते हैं. अगर आपका कोई क्रेडिट प्रोफाइल अभी तक नहीं बना है या बहुत ही लो है तो उसे सुधारने का एक बहुत आसान तरीका सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है. आप यह क्रेडिट कार्ड लेकर पैसे को समय पर चुकाते जाएं, आपका क्रेडिट स्कोर अप हो जाएगा.
दूसरा तरीका है, अपने क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो को लो रखना. मान लीजिए कि आपका क्रेडिट लिमिट 10 लाख रुपये का है और आप चार लाख रुपया पहले ही लोन ले चुके हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 40 फीसदी है. इसे लो रखने से आप जब चाहेंगे, आपको पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा. इसके अलावा जितनी जल्दी हो, अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर दीजिए. इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर सुधऱ जाएगा. केवल मिनिमम एमाउंट पे करने के चक्कर में नहीं पड़िए.
ये भी पढ़ें:
GST Return: जीएसटी फाइलिंग में देरी पर लेट फी माफ, जरूर जान लें किनको मिलेगा फायदा