India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे चर्चित मुकाबला रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी इवेंट के अलावा कोई सीरीज एक दूसरे संग नहीं खेलती. चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों की जीत की संभावना कितने प्रतिशत है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया. लेकिन टीम मेजबान पाकिस्तान को बिलकुल हलके में नहीं ले सकती क्योंकि वह पहला मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. करो या मरो वाले मैच में रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देगी.
कौन जीतेगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच बुरी तरह हारा था. न्यूजीलैंड ने उसे 60 रनों से हराया, इसके बाद मेजबान की नेट रन रेट काफी ज्यादा खराब (-1.200) हो गई है. पाकिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है लेकिन पहले मैच में उसके सबसे स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक भी विकेट नहीं ले पाए. पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी भारत के मुकाबले काफी खराब नजर आ रही है.
विराट कोहली, रोहित शर्मा जब नहीं चलते तब भी टीम इंडिया विरोधियों को आसानी से हरा दे रही है. शुभमन गिल, केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौटे नजर आ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान भारत को हरा दे, ऐसा काफी मुश्किल नजर आ रहा है. भारत की गेंदबाजी भी पहले मैच में कमाल की रही. शमी ने 5 विकेट चटकाए. स्पिनर्स भी अच्छा कर रहे हैं.
रविवार 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भारत जीतेगी, इसकी संभावनाएं 85 प्रतिशत है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में उलटफेर करे और भारत को हराए, इसकी संभावनाएं 15 प्रतिशत ही है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
पाकिस्तान- इमाम उल हक, उस्मान खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर/कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.