Plastic vs Glass Lunch Box: हममें से ज्यादातर लोग सुबह जब घर से ऑफिस के लिए निकलते हैं तो अपने साथ लंच लेकर जाते हैं. बहुत से लोग कैंटीन की बजाय अपने घर का बना खाना ही पसंद करते हैं. लेकिन जो खाना आप ले जा रहे हैं, क्या वो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है. यह सवाल इसलिए क्योंकि अगर आप प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स में खाना ले जा रहे हैं तो यह खतरनाक हो सकता है. गर्म खाना इसमें पैक करने से सेहत को कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं. इसलिए एक्सपर्ट्स प्लास्टिक की बजाय कांच के डिब्बे ले जाने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों…
सेहत के लिए खतरनाक
प्लास्टिक के डिब्बों (Plastic Lunch Box) में BPA और फ्थेलेट्स जैसे केमिकल्स होते हैं, जो गर्म होने पर खाने में मिल सकते हैं. ये केमिकल्स समय के साथ हमारी सेहत (Health) को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कांच के लंच बॉक्स में ये खतरनाक केमिकल्स नहीं पाए जाते हैं और खाने से प्रतिक्रिया भी नहीं करते हैं, जिससे खाना भी सेफ रहता है और सेहत भी.
खाना जाता बना रहता है
कांच के डिब्बे (Glass Lunch Box) खाने में किसी तरह की गंध या दाग को अवशोषित नहीं करते, जिससे आपके खाने का स्वाद बना रहता है. इसके साथ ही, कांच को साफ करना भी आसान होता है, जबकि प्लास्टिक के डिब्बों में बदबू भी रह सकती है.
पर्यावरण के लिए बेहतर
प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इसे नष्ट होने में सैकड़ों साल लगते हैं. कांच के डिब्बे फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं और रीसाइकल किए जाते हैं, जिससे प्लास्टिक कचरे को कम भी कर सकते हैं और पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं.
टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला
कांच के डिब्बे मजबूत होते हैं और अगर सावधानी से इस्तेमाल करें तो सालों तक चल सकते हैं. वहीं, प्लास्टिक के डिब्बे समय के साथ टूट सकते हैं, रंग बदल सकते हैं और घिस भी सकते हैं.
साफ-सफाई में आसानी
कांच के डिब्बे को साफ करना आसान है. आप इन्हें डिशवॉशर में भी डाल सकते हैं. इसके अलावा, कांच पर बैक्टीरिया नहीं लगते, जिससे ये ज्यादा साफ रहते हैं. इसकी तुलना में प्लास्टिक के डिब्बों में दाग या ग्रीस जमा हो सकता है, जिससे उन्हें साफ करना परेशानी भरा हो सकता है.
माइक्रोवेव में सेफ
कांच के लंच बॉक्स माइक्रोवेव और ओवन में भी सुरक्षित रहते हैं. इन्हें गर्म किया जा सकता है बिना किसी खतरे के, जबकि प्लास्टिक के डिब्बे माइक्रोवेव में गर्म करने के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाथ कांपने के पीछे बताए जाते हैं कई तरह के मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )