Surya Kumar Yadav Sports Hernia Surgery: खेल की दुनिया में चोट लगना आम बात है, लेकिन कुछ चोटें इतनी जटिल होती हैं कि खिलाड़ी को लंबे समय तक मैदान से दूर कर देती हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी ऐसी ही एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा. उन्हें स्पोर्ट्स हॉर्निया हो गया, जिसके कारण उन्होंने जर्मनी में सर्जरी करवाई. यह सुनकर कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि, आखिर स्पोर्ट्स हॉर्निया होता क्या है और यह कितना खतरनाक हो सकता है?
डॉ. रत्नेश जेनाव के अनुसार, अगर स्पोर्ट्स हॉर्निया का समय पर इलाज न कराया जाए तो यह खिलाड़ी की फिटनेस और करियर दोनों पर बुरा असर डाल सकता है.
ये भी पढ़े- इन बीमारियों से पीड़ित हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, जानिए ये कितनी खतरनाक
क्या है स्पोर्ट्स हॉर्निया?
स्पोर्ट्स हॉर्निया एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेट के निचले हिस्से या जांघ के आसपास की मांसपेशियां और टिश्यूज़ कमजोर होकर फट जाते हैं. यह पारंपरिक “हॉर्निया” से थोड़ा अलग होता है क्योंकि इसमें सूजन या गांठ दिखाई नहीं देती.
- आमतौर पर यह फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, टेनिस और कुश्ती जैसे खेलों में ज्यादा देखने को मिलता है.
- अचानक तेज मोड़ लेना, जोर से हिलना-डुलना या स्ट्रेचिंग की वजह से यह समस्या बढ़ सकती है.
स्पोर्ट्स हॉर्निया के लक्षण
- पेट के निचले हिस्से या ग्रोइन एरिया में तेज दर्द
- खेलते समय या दौड़ते वक्त दर्द बढ़ना
- खांसने या छींकने पर दर्द महसूस होना
- समय के साथ सामान्य चलने-फिरने में भी असुविधा
कितना खतरनाक है स्पोर्ट्स हॉर्निया?
- अगर समय रहते सर्जरी न कराई जाए तो यह न केवल खिलाड़ी की परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है, बल्कि लंबे समय तक खेल से बाहर भी कर सकती है.
- खिलाड़ियों के लिए जोखिम: लगातार दर्द और मूवमेंट में कमी से करियर खतरे में पड़ सकता है.
- अगर किसी को यह समस्या हो जाए और इलाज न कराया जाए तो सामान्य जीवन भी मुश्किल हो सकता है.
इलाज और सर्जरी
- शुरुआती स्टेज में डॉक्टर आराम, फिजियोथेरेपी और दवाइयों से इसे कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं
- अगर दर्द लगातार बना रहे तो सर्जरी ही एकमात्र उपाय होता है
- सूर्यकुमार यादव के मामले में भी जर्मनी में सर्जरी कराई गई, ताकि वह पूरी तरह फिट होकर क्रिकेट में वापसी कर सकें
क्या स्पोर्ट्स हॉर्निया से बचाव संभव है?
- खेल से पहले सही तरीके से वॉर्म-अप और स्ट्रेचिंग करना
- पेट और जांघ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाले एक्सरसाइज करना
- खेल के दौरान अचानक ज़ोरदार मूवमेंट से बचना
इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए सोने का सही वक्त कौन-सा, जानें कब और कितना सोना सबसे सही?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator